अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तिवसा खरीदी-विक्री संघ पर विधायक ठाकुर का परचम

अमरावती/दि.22– तिवसा स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख खरीदी-विक्री संघ के चुनाव में पुन: विधायक यशोमति ठाकुर के महाविकास आघाडी सरकार पैनल ने बाजी मारी. पैनल के सभी 15 प्रत्याशी विजयी रहे. विरोधी शेतकरी परिवर्तन पैनल को एक भी स्थान नहीं मिला.
लोकसभा चुनाव से पहले तिवसा खरीदी-विक्री संघ के चुनाव एक प्रकार से रिहर्सल कहे जा सकते है. जहां विधायक यशोमति ठाकुर के पैनल पर वोटर्स ने भरपुर वोटों से विजयी कर अपना रुख बता दिया. एड. ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि, आगामी चुनाव में भी वोटर्स ऐसा ही विश्वास रख मतदान करेंगे. उन्होंने जीत पर कहा कि, सहकारिता क्षेत्र के निष्कलंक मान्यवर पहल कर अपनी निधि से कुछ फंड खरीदी-बिक्री संघ में डाल रहे है. जिससे 2017 से 2024 किसानों को संघ के माध्यम से अपनी फसल बेचते आई. इससे अमरावती मंडी में जाने का समय और धन की बचत भी हुई और वहां होनेवाली लूट से भी यहां के किसान बच गए.
ठाकुर ने किसान विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ही कपास और सोयाबीन, तुअर उत्पादक किसान दिक्कत में आने का आरोप लगाया.

Back to top button