अमरावती

17 सितंबर से विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ

पहले चरण में महिलाओं के लिए भजन व रस्सीखेच स्पर्धा

* मराठी सिने अभिनेत्री निशिगंधा वाड रहेगी उपस्थित
धामणगांव रेल्वे- दि. 6 धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में 17 सितंबर से विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसमें पहले चरण में निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत तीनों तहसीलों में महिला भजन स्पर्धा आयोजित की गई है. धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर ऐसे तीन तहसीलों में क्रीडा सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विधायक ्रट्राफी का आयोजन किया गया है. यह स्पर्धा तीन चरणों में आयोजित की गई है. चार स्थानो पर महिला भजन स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
लोणी टाकली के विठ्ठल रूख्मिणी सभागृह में 17 सितंबर को सुबह 9 बजे, चांदुर रेल्वे के यादव मंगल कार्यालय में 18 सितंबर को, धामणगांव रेल्वे के आरोही रिर्सार्ट में तथा नांदगांव खंंडेश्वर के देशमुख मंगल कार्यालय में 24 सितंबर को स्पर्धा का अंतिम मुकाबला होगा. इसमेे धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र महिला भजन सहभागी होंगे. स्पर्धा में 15 हजार, 10 हजार, 7 हजार, 5 हजार व 3 हजार रूपये ऐसे 5 पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे. दूसरे चरण में पुरूष भजन स्पर्धा का आयोजन किया गया है. वही पिछले दो साल पहले ली गई रस्सीखेच स्पर्धा को उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिलने पर तीनों तहसीलों में रस्सीखेच स्पर्धा का भी आयोजन किया जायेगा. स्पर्धा के समापन समारोह में मराठी सिने अभिनेत्री निशिगंधा वाड उपस्थित रहेंगी.

Back to top button