नगरपालिका में विधायक उमेश यावलकर ने ली बैठक
अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वरूड/दि. 21– विधायक उमेश यावलकर की अध्यक्षता में शहर के विकास कामों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में विविध विकास कार्यो को लेकर सविस्तार चर्चा की गई. बैठक में नप मुख्याधिकारी, पार्षद विविध विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.
विधायक यावलकर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शहर से निकलनेवाले गंदे पानी के व्यवस्थापन को लेकर प्रकल्प निर्माण करने आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए तथा शहर के सभी नाले, नालियों में से गाल निकालकर उसे स्वच्छ करने के आदेश दिए. भुयारी गटर योजना पर भी चर्चा की गई. वहीं घनकचरा व्यवस्थापन व कचरा संकलन करने आधुनिक तकनीक व कचरे का पुन: इस्तेमाल कर कंपोस्ट खाद निर्मिति किए जाने पर भी जोर दिया. साथ ही चूडामन नदी के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष तौर पर प्रारूप तैयार करने की घोषणा बैठक में की. बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.