अमरावती

विधायक वानखडे और लिंगाडे ने की वारासिद्धी की पूजा

श्रीकृष्ण पेठ मंडल में मान्यवरों का स्वागत

अमरावती/दि.21 शहर के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण गणेश मंडल में इस बार आंध्र के प्रसिद्ध श्री वारासिद्धी विनायक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति और विनायक के दर्शन अमरावती और परिसर के लोगों को हो रहे हैं.
रोज दर्शनार्थी उमड रहे हैं. बुधवार शाम को कांग्रेस नेता दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे और एमएलसी धीरज लिंगाडे वारासिद्धी गणपति के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने गणपति के दर्शन कर आशीष चाहा. इस अवसर पर मंडल के मार्गदर्शक कोमल भाउ बोथरा ने विधायक लिंगाडे का स्वागत किया. मंडल के अध्यक्ष रोहन चिमोटे के हस्ते विधायक वानखडे का स्वागत किया गया. उसी प्रकार शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत का स्वागत सुनील अग्रवाल ने किया.
इस समय पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शिवाजी देशमुख, एड. प्रमोद बोथरा, अध्यक्ष रोहन चिमोटे, कोमल बोथरा, मिलिंद चिमोटे, एड. सुनील पडोले, डॉ. संदीप दानखडे, संजय चिमोटे, बालाजी बोबडे, नरेश सारडा, मंगेश गुडधे, अनिल कोठारी, रमेश साबद्रा, सुरेश साबद्रा, प्रदीप सिकची, गोपाल बियाणी आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button