अमरावती
विधायक वानखडे ने आंगनवाडी सेविकाओं के आंदोलन को दी भेंट

दर्यापुर/दि.4– संपूर्ण महाराष्ट्र की आंगनवाडी सेविका, सहायिका और आशा वर्कर्स की समस्याएं हल करने का विधायक बलवंत वानखडे हमेशा प्रयास करते है. राज्य की विविध संगठन की आंगनवाडी सेविका, सहायिकाओं ने उनकी विविध मांगों को लेकर मुंबई के आजाद मैदान पर राज्यव्यापी आंदोलन किया. इसी दौरान मुंबई में विधायक वानखडे काम के सिलसिले में गए थे. इस समय उन्होंने सर्वप्रथम आंदोलन कर रही आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं से भेंट कर उनका हाल जाना. विधायक वानखडे ने कहा कि, इस लडाई में वे उनके साथ है. मांगे मंजूर होने तक आंगनवाडी सेविकाओं को समर्थन देने का विश्वास विधायक वानखडने व्यक्त किया.