अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली तहसील के जलसंकट की विधायक वानखडे ने की समीक्षा

जलविस्तार योजना में विलंब को लेकर जताई नाराजगी

* जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को लिया आडे हाथ
अमरावती/दि.15-तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने भातकुली तहसील के जनसंकट को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में 105 गांव जलापूर्ति विश्रोली योजना के कामों में हुए विलंब व असमाधानकारक कार्यों को देखते हुए अधिकारियों को आडे हाथ लिया. भातकुली तहसील शतप्रतिशत जलसंकट मुक्त होना ही चाहिए, यह निर्देश विधायक राजेश वानखडे इस समय दिए.
भातकुली तहसील जलसंकट समीक्षा बैठक 7 फरवरी को बचतभवन जिलाधिकारी कार्यालय में हुई. इस सभा के लिए विधायक वानखडे की अध्यक्षता में जलसंकट कृति प्रारूप समिति उपस्थित थी. विधायक वानखडे ने भातकुली तहसील में 2023-24 वर्ष में 105 गांव जलापूर्ति योजना विश्रोली अंतर्गत तहसील के जिन गांवों को जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं होती, वहां जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत रुके कार्यों को गति देकर काम पूरा करें, और जिन जिन गांवों में जलसंकट गहरा सकता है, वहां पर हैंड पंप लगाया जाए. विधायक वानखडे ने पूछे प्रश्नों पर जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने हमेशा की तरह काम शुरु है, करेंगे, ऐसे टालमटोल के जवाब देने से उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. बैठक दौरान विधायक वानखडे ने जलजीवन मिशन योजना के कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों ने दिए जवाब और स्थानीय सरपंच, ग्रामसेवक, और ग्रामवासियों ने बताई वास्तविकता में विसंगती दिखाई देने पर सभा अध्यक्ष ने जलापूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर कार्य शून्य का मार्क दिया. तथा भातकुली तहसील शतप्रतिशत शिकायत मुक्त करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने के सख्त निर्देश दिए. जलजीवन मिशन योजना के अधूरे कार्यों की सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है, इसके लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करने के संकेत उन्होंने समीक्षा बैठक में दी. बैठक में तहसीलदार अजितकुमार येडे, गटविकास अधिकारी तुषार दांडगे, सह गटविकास अधिकारी प्रवीण वानखडे, जलापूर्ति उपअभियंता लोखंडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा विधानसभा संयोजक प्रदिप गौरखेडे, भाजपा जिला सचिव अमरदीप तेलखडे, तहसील अध्यक्ष सोपान गुडधे, विविध विभाग के अधिकारी, तहसील के सभी ग्रामसेवक, सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित थे.
* कृति प्रारूप केवल कागजों पर
तहसील में किल्लत प्रारूप केवल कागजों पर दिखाई दिया. जनवरी से जून महिने में तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट की समस्या पर यंत्रणा द्वारा किए जा रहे उपाय विगत चार वर्षों से केवल कागजों पर ही होने की बात सामने साई. गांव में जनसंख्या बढने पर भी जलापूर्ति सुचारू नहीं हो रही. भूजल विभाग अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करें, यह कडे निर्देश विधायक राजेश वानखडे ने दिए.

Back to top button