विधायक वानखडे ने ली खरीफ सीजन के पूर्व समीक्षा बैठक
कृषि सहायक रूपाली ठाकरे का किया सत्कार

* तहसील कृषि विभाग का आयोजन
टाकरखेडा शंभु/दि.5– खरीफ सीजन के पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन अमरावती तहसील कृषि विभाग की ओर से किया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता विधायक राजेश वानखडे ने की. बैठक में बेड पर सोयाबीन, तुअर की बुआई तकनीकी ज्ञान किसानों तक पहुंचाने पर कृषि सहायक रूपाली ठाकरे का विधायक राजेश वानखडे के हाथों पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से अधिक उत्पादन लेने के लिए अलग- अलग तकनीक उपलब्ध करवाई जाती है. कम खर्च में अधिक उत्पादन लेने की दृष्टि से कृषि विभाग सदैव तत्पर रहता है. कृषि विभाग द्बारा इस संदर्भ में प्रचार व जनजागृति भी की जाती है. स्थानीय किसानों को कृषि सहायक रूपाली ठाकरे के प्रयासों से कृषि विभाग आपके द्बार इस उपक्रम अंतर्गत खरीप सीजन के पूर्व गांव में सभा व जनसंपर्क कर किसानों को बेड पध्दति से बुआई करने प्रोत्साहित किया गया.
इस उपक्रम में ग्रामवासियों ने बढचढकर सहभाग लिया. जिसकी वजह से 1500 एकड से अधिक बेड पध्दति से किसानों ने अपनी फसल की बुआई की. इस पध्दति की वजह से किसानों को अतिवृष्टि व जोरदार बारिश में भी अपनी फसलों को बचाने में मदद हुई. समीक्षा बैठक में विधायक राजेश वानखडे ने इस उपक्रम की दखल लेकर कृषि सहायक रूपाली ठाकरे का सत्कार किया.
समीक्षा बैठक की प्रस्तावना जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अमरावती कार्यालय के उप संचालक वरूण देशमुख ने की. वही तहसील कृषि अधिकारी प्रशांत गुल्हाने ने तहसील का प्रेजेंटेशन किया तथा मंडल कृषि अधिकारी देवेन्द्र घाडगे ने भी प्रेजेंटेशन किया. बैठक का संचालन कृषि अधिकारी वरघट ने किया तथा आभार कृषि पर्यवेक्षक प्रमोद खर्चान ने माना. बैठक का समापन जीजा माता कृषि भूषण पुरस्कार प्राप्त पोर्णिमा सवई द्बारा की गई. राष्ट्रवंदना से किया गया.
बैठक में भातकुली तहसील कृषि अधिकारी उत्कर्षा भोसले, तकनीकी अधिकारी अमरावती किरण मुकाडे, मंडल कृषि अधिकारी टाकरखेडा शंभु देवेन्द्र घाडगे, तहसीलदार अजीत येडे, नायब तहसीलदार अमरावती सुनील रासेकर तथा गुट विकास अधिकारी अमरावती अंकीता लाड, गुटविकास अधिकारी भातकुली तुषार दांडगे व पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.