विधायक वानखडे के भतिजे के वक्तव्य का निषेध

दर्यापूर/दि.19– सोमवार को दर्यापूर के विधायक बलवंत वानखडे के भतीजे व युवक कॉग्रेस के प्रदेश सचिव नितेश वानखडे ने फेसबुक पर पाटील समाज को लेकर अपमान जनक कमेंंट किया. व पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज के बारे में भी निषेधार्थ व्यक्तव्य करने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा शहर तालुका की ओर से नितेश वानखडे पर तत्काल अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन दर्यापूर के थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया.
इस समय पूर्व विधायक रमेश बुंदीले, विधानसभा प्रमुख गोपाल चंदन, जिला उपाध्यक्ष बाबाराव पाटील बरवट, तालुका अध्यक्ष मदन पाटील बायस्कार, शहर अध्यक्ष रविन्द्र ढोकणे, युवा मोर्चा के तालुका अध्यत्रक्ष सागर लाजूरकर, शहर अध्यक्ष राम पाटील ठाकरे, विजय मेंढे, अरविंद पावडे, एड.भूषण खंडारे, स्वप्नील गावंडे, संजय गुल्हाने, अमोल चांदुरकर, मंगेश मोहोड, अभिजित गाडेकर, राम धोटे, सागर ठाकूर इत्यादी भाजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.