अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सीएम फडणवीस के हाथों हुआ विधायक वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ

अमरावती/दि.16 – आज अमरावती जिले के दौरे पर रहनेवाले राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे के जनसंपर्क कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. विधायक वानखडे द्वारा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल अमरावती व भातकुली तहसीलों के क्षेत्रों हेेतु कठोरा रोड के आनंदवाडी स्थित जय अंबा अपार्टमेंट में विशेष तौर पर शुरु किए गए इस जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी गणमान्यों का विधायक राजेश वानखडे व उनकी सुविज्ञ पत्नी आरती वानखडे द्वारा भावपूर्ण तरीके से स्वागत एवं सत्कार किया गया.