अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक यशोमति को गुजरात बॉर्डर पर रोका

राहुल के समर्थन में सूरत जा रही थी

* पुलिस से बहस-मुबाहिसा
अमरावती/दि.3- तिवसा की विधायक और कांग्रेस की नेता यशोमति ठाकुर को गुजरात पुलिस ने आज सुबह महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर रोक दिया. ठाकुर ने इसे सरासर तानाशाही बताया है. उन्होंने कहा कि, वे अपने नेता राहुल गांधी के समर्थनार्थ सूरत जा रही थी. वे अपना संघर्ष जारी रखेंगी. भले ही गुजरात पुलिस पकडकर उन्हें गांधीनगर ले जाए या पीएमओ.
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण गत 23 मार्च को 2 साल की जेल की सजा सुनाई. जिसके कारण लोकसभा सचिवालय ने गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी. गांधी निचली अदालत के निर्णय को आज सूरत सत्र न्यायालय में चुनौती दे रहे हैं. यशोमति ठाकुर उन्हीं के सपोर्ट में सूरत जानेवाली थी. तब गुजरात पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस समय ठाकुर की पुलिस अफसर से हुज्जत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे गुजरात पुलिस को चुनौती देती है कि, दारु की सप्लाई क्यों नहीं रोकी जाती? उसी प्रकार ठाकुर मीडिया से बातचीत में कहती है कि, पुलिस सीधे गांधी नगर ले जाने की बात कह रही है. भले ही गांधी नगर ले जाए या पीएमओ वे जाने के लिए तैयार है. अपने नेता के साथ संघर्ष हेतु तैयार है.

Back to top button