अमरावती

जख्मी गजानन के लिए विधायक यशोमती ठाकुर देवदूत बनी

घर की सीढ़ी पर से गिरकर युवक हुआ था गंभीर रुप से घायल

* मुंबई के ब्रिचकेंडी अस्पताल में हुई शस्त्रक्रिया
अमरावती/दि.12- घर की सीढ़ी से गिरकर गंभीर रुप से घायल हुए भातकुली तहसील के शिवनीखुर्द निवासी गजानन कालबांडे को विधायक यशोमती ठाकुर ने तत्काल सहायता का हाथ दिया. उनकी इस सहायता के कारण दोनों पैर से अपाहिज हुए गजानन पर मुंबई के ब्रीचकेेंडी अस्पताल में 8 जुलाई को शस्त्रक्रिया की गई. इस गंभीर घटना के कारण हताश हुए कालबांडे परिवार के लिए यशोमती ठाकुर देवदूत साबित हुई.
दुर्घटना कब और कहां होगी, यह कोई बता नहीं सकता. ऐसे अनुभव अनेक बार देखने मिलते हैं. लेकिन जिस समय कोई दुर्घटना घटित हो और गंभीर रुप से घायल व्यक्ति पर महंगा उपचार कैसे करना? यह चिंता रहते परिवार के सदस्य हताश हो जाते हैं. ऐसा ही संकट भातकुली तहसील के शिवनी खुर्द निवासी गजानन विजय कालबांडे के परिवार पर आ गया था. घर की सीढ़ी से गिरकर घायल हुए गजानन के दोनों पैर अपाहिज होने से महंगा उपचार कैसे करना? इस चिंता में गजानन का परिवार विधायक यशोमती ठाकुर के पास सहायता के लिए पहुंचा. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए ब्रीचकेंडी अस्पताल के अस्थिरोग तज्ञ डॉ. गुप्ता से संपर्क कर चर्चा की. उनकी सलाह से आगे के उपचार हेतु गजानन को 7 जुलाई को भर्ती किया गया. विशेष यानि गजानन की सहायता के लिए रुग्णसेवक गजानन घोडे को भी साथ भेजा गया. सभी प्रक्रिया पूर्ण कर गजानन पर 8 जुलाई को शस्त्रक्रिया की गई. विधायक यशोमती ठाकुर की सहायता के कारण गजानन पर उपचार शुरु है. इस तरह कालबांडे परिवार के लिए यशोमती ठाकुर एक तरह से देवदूत साबित हुई.

Related Articles

Back to top button