अमरावती

दर्यापुर कृषि मंडी को विधायक यशोमति ठाकुर ने दी भेंट

दर्यापुर / दि. 26 -तहसील के दो सहकार क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्था पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर दोनो संस्थाओं पर तिरंगा फहराया. पूर्व पालकमंत्री तथा विद्यमान विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने हाल ही में दर्यापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सहकार क्षेत्र की महत्वपूर्ण माने जाने वाली दो संस्थाओं को सदिच्छा भेंट दी.
सर्वप्रथम दर्यापूर तहसील खरीदी विक्री संघ संस्था को सदिच्छा भेंट दी. इस समय खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष एड. अभिजीत देवके, उपाध्यक्ष गजाननराव जाधव ने यशोमति ठाकुर का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी संचालकों का विधायक बलवंत वानखडे, तहसील कांग्रेस कमेटी के तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकडे आदि मान्यवरों की यशोमति ठाकुर ने अभिनंदन किया. तथा संस्था के सेवा कार्य की प्रशंसा कर समाधान व्यक्त किया. इसके पश्चात उन्होंने दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर संस्था के सभापति सुनील पाटील गावंडे, उपसभापति श्रीकृष्ण उर्फ राजू पाटील कराले ने भी यशोमति ठाकुर व उनके साथ उपस्थित मान्यवरों को सत्कार किया. इस समय विधायक बलवंत वानखडे, सुधाकर पाटील वारसाकडे, पद्मा भडांगे, बालासाहेब हिंगणीकर, प्रभाकर पाटील तराल, कांचनमाला पाटील गावंडे, राजेश राठी, भारत आठवले, आशिक पैलवान, गजानन पाटील देवतले, राजेंद्र पाटील वडाल तथा दर्यापुर तहसील खरीदी विक्री संघ के संचालक भैय्यासाहेब टेकाडे, अमोल देशमुख, अमोल धर्माले, भोंडे एड. श्रीरंग पाटील अरबट, शहर महिला कांग्रेस की जयश्री चव्हाण, वंदना करुले, पंडितराव देशमुख, संस्था के सचिव हिम्मत राव मातकर, सुभाष पाटील गावंडे, विक्रम सिंग परिहार, दिवाकर देशमुख, दिलीप गावंडे, नाना धावे, ईश्वर बुंदिले, डॉ. अविनाश ठाकरे, प्रशांत देशमुख आदि मौजूद रहे.

Back to top button