अमरावतीमहाराष्ट्र

अश्लील हरकत की विधायक यशोमति ठाकुर ने की कडी निंदा

कहा-किसी भी समुदाय की कट्टरता स्वीकार्य नहीं

* राजकमल पर जल्लोष प्रदर्शन दौरान
अमरावती/दि.7 महाविकास आघाडी की जीत के बाद निकाली गई विजय रैली में हुए कुछ समुदाय द्वारा की गई अश्लील प्रदर्शन की निंदा करते हुए कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, विजय रैली स्वाभाविक है, लेकिन इस दौरान जिन समाज विद्रोहियों ने जो हरकत की है वह किसी को भी स्वीकार्य नहीं है और उसका समर्थन भी नहीं किया जा सकता है. विधायक यशोमति ने कहा कि, कांग्रेस की जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते मैं इस हरकत की निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि, सांसद बलवंत वानखडे, अमरावती जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत की तरफ से इसकी निंदा करती हूं. विधायक यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि, कुछ कट्टरपंथियों द्वारा की गई यह हरकत निंदनीय है. किसी भी समुदाय का कट्टरपंथ स्वीकार्य नहीं है. अमरावती वासियों से शांति की अपील करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, ऐसी हरकतें अमरावती की संस्कृति में नहीं है. अमरावती में शांति बनाए रखें. यदि कुछ लोगों ने ऐसी निंदनीय हरकत की है तो अमरावती वासियों को उनके बहकावे में नहीं आता चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शहर के राजकमल चौक पर महाविकास आघाडी के विजयी उम्मीदवार बलवंत वानखडे की जीत की खुशी में रैली निकाली गई थी. इस दौरान राजकमल पर जल्लोष प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने पराजित भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अश्लील प्रदर्शन भी किया. इन अश्लील प्रदर्शन के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस अश्लील हरकत की कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने निंदा की है और इन युवकों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग भी की है.

Related Articles

Back to top button