अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक सुलभा खोडके ने पवित्र रमजान ईद की दी मुबारकबाद

पठाण चौक में ईद मिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

* अमन व भाईचारा प्रस्थापित कर विश्वकल्याण की मनोकामना की
अमरावती/दि. 11– मुस्लिम समाज के कैलेंडर के मुताबिक 30 रोजे पूर्ण होने के बाद चंद्रदर्शन होते ही गुरुवार 11 अप्रैल को रमजान ईद पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस निमित्त शहर के पठाण चौक में आयोजित ईद मिलन समारोह में अमरावती की विधायक सुलभाताई संजय खोडके ने उपस्थित रहकर तमाम मुस्लिम समाज बंधुओं को रमजान ईद की मुबारकबाद दी.

ईद की नमाज अदा होते ही, पठाण चौक में मुस्लिम अनुयायियों की ईद मनाने के लिए भीड दिखाई दी. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने सभी मुस्लिम बंधुओं को पुष्प भेंट देकर उनका स्वागत करते हुए मुबारकबाद दी. रमजान यानी ‘बरकत’ और ईद यानी ‘आनंद.’ एक-दूसरे में स्नेहभाव बढानेवाला यह पाक महिना रहता है. जीवन में कोई भुल-चूक होने पर उसकी क्षमायाचना कर दानधर्म करने के बाद पुण्य प्राप्त करने के लिए और पाप से मुक्ति के लिए रमजान माह में खुदा की इबादत करने में महत्व है. इस कारण शांति और आपसी भाईचारा प्रस्थापित कर मनुष्य के हित के लिए विश्वकल्याण की मनोकामना करते हुए सभी ने पवित्र रमजान ईद पर्व मनाया. इस अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र के सभी नागरिक व बच्चों सहित सभी वरिष्ठों में ईद की खुशी दिखाई दी. विधायक सुलभा खोडके ने छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर उनकी खुशीयां दोगुनी कर दी. इस अवसर पर एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने भी ईद मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सभी को मुबारकबाद दी. विधायक महोदया ने कुछ मान्यवरों के भेंट देकर रमजान ईद पर्व में शामिल होकर शुभेच्छा दी. रमजान ईद पर्व नई उर्जा, उत्साह, जोश और नए विचार, नवचेतना लेकर आता है. इससे सामाजिक सहिष्णुता, बंधुभाव, सदाचार और अपनापन प्रस्थापित होता है. इस कारण ईद निमित्त विश्व शांती, परस्पर स्नेहभाव, निरोगी स्वास्थ्य, दीर्घायु, सुख-समृद्धी के लिए विधायक सुलभाताई खोडके की तरफ से मनोकामना की गई. इस अवसर पर यश खोडके तथा समस्त मुस्लिम बंधू व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button