अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के ‘उस’ गांव में विधायक की पहली बार विजिट

आदिवासी बंधुओं ने किया भव्य स्वागत

* विधायक काले ने ग्रामवासियों की समस्या हल करने का दिया आश्वासन
चिखलदरा/दि.7-चिखलदरा तहसील का कुही गांव तहसील स्थान से 100 से 150 किलोमीटर दूरी पर होकर यह गांव अतिदुर्गम है. यहां पर आने के लिए सडक नहीं. कच्ची सडक से गांव तक सफर करना पडता है. आज भी इस गांव तक पहुंचने का मार्ग अच्छा नहीं. नागरिकों को काफी मशक्कत कर गांव तक पहुंचना पडता है. इतनाही नहीं तो इस गांव में अब तक मोबाइल का नेटवर्क नहीं आया. 300 से 400 आबादी रहने वाले इस गांव को मेलघाट के विधायक केवलराम काले ने भेंट दी. विशेष बात यह है कि, इस अतिदुर्गम कुही गांव में अब तक किसी भी विधायक या सांसद ने भेंट नहीं दी. अतिदुर्गम कुही गांव में विजिट देने वाले विधायक काले एकमात्र विधायक है. नवनिर्वाचित विधायक केवलराम काले पहली बार इस गांव में पहुंचने पर नागरिकों को बेहद खुशी हुई. ग्रामवासियों ने विधायक काले का जोरदार व भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक काले ने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने गांव की सडक की समस्या को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया. तथा यहां पर मोबाइल का टावर भी बनाने का आश्वासन दिया तथा जल्द से जल्द गांव की समस्याओं का निपटारा करेंगे, ऐसा कहा. विधायक ने गांव का दौरा करने पर ग्रामवासियों में उत्साह संचारित हुआ. आने वाले दिनों में अपने गांव का विकास होगा, यह उम्मीद ग्रामवासियों को है. इस अवसर पर विधायक काले के साथ भैयालाल मावसकर, राजा येवले, शैलेश महला, सुजित भास्कर, कुणाल काले, आकाश खैरकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

हतरु से कुही तक की सडक बनाने प्राथमिकता से प्रयास करेंगे तथा इस क्षेत्र में टावर लगाने का भी प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही गांव के नागरिकों की घरकुल की समस्या भी हल की जाएगी, ऐसा विधायक काले ने कहा.

Back to top button