अमरावती

विधायक पोटे बने स्वच्छता दूत

दस्तूर नगर में भाजपा का सफाई अभियान

अमरावती/दि.29– भाजपा द्बारा दस्तूर नगर परिसर में आज सबेरे संपूर्ण स्वच्छता की गई. केंद्र सरकार के स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत आयोजित अभियान में एमएलसी प्रवीण पोटे पाटिल ने हाथ में खराटा लेकर जोरदार सफाई अभियान छेडा. जिसमें पार्टी के पदाधिकारी चेतन पवार, अनीता राज, संध्या टिकले, राजू अनासाने, पद्मजा कौंडण्य, ललित संमदुरकर, कुणाल टिकले, लखन राज, भारत चिखलकर, रोहित काले, राजू मेटे, भागुश्री देशमुख, वंदना हरणे, आकाश कविटकर, संजय कटारिया, श्रीकांत धानोरकर, भारती मोहोकार, गोवर्धन सगणे, बालासाहब होले, एड. अतुल भेरडे, अलका सरदार, श्याम हिंगासपुरे सहित अनेक ने भाग लिया और करीब दो घंटे तक परिसर में स्वच्छता की. बाकायदा टोपलों में कचरा उठाकर कचरा कुंडी में फेंका गया. लोगों ने भी पदाधिकारियों को देखकर स्वच्छता का प्रयत्न किया.
* स्वच्छ अमरावती लक्ष
विधायक प्रवीण पोटे ने कहा कि स्वच्छता पखवाडा देशभर में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव स्वच्छता को महत्व दिया है. अपना गांव और शहर साफ सुथरा रहना चाहिए. अमरावती शहर स्वच्छ और सुंदर रखने भाजपा के सभी पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक ने पहल की है.

Related Articles

Back to top button