विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों ने किया आंदोलन
मांगे मंजूर नहीं हुई तो १ फरवरी से करेंगे कामबंद
धारणी /दि. १८- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पिछले १५ वर्षों से मानधन पर ठेका पद्धति से स्थानीय बेरोजगार कार्यरत है. उन्होंने अपने जीवन के आधे साल कम मानधन पर काम कर सेवा दी. सरकार द्वारा उनके हित में विचार करना अपेक्षित है. किंतु विगत दो वर्ष पूर्व सरकार द्वारा सीएससी इस संस्था को वर्ग कर ठेका कर्मचारियों पर अन्याय किया जा रहा है. उनका मानधन नहीं बढाया गया और ना ही उनकी मांगे मंजूर की. तथा ब्रिक्स इंडिया प्रायवेट मिलमिटेड पुणे इस संस्था को ठेका दिया गया, जिसके कारण कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है. मनरेगा अस्थायी कर्मचारियों की विविध मांगों को लेकर राज्य के सभी ठेका कर्मचारियों ने १८ जनवरी को एक दिवसीय कामबंद आंदोलन का ऐलान किया था, तथा कंपनी को देने का निर्णय रद्द न होने पर १ फरवरी से बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसी श्रृंखला में धारणी तहसील के पंचायत समिति व तहसील कार्यालय के नरेगा ठेका कर्मचारियों ने एक दिवसीय कामबंद आंदोलन किया. पिछले दो वर्ष में रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों का मानधन में वृद्धि हुई, लेकिन जो योजना को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करते है उन ठेका कर्मचारियों का पिछले दो वर्ष में सीएससी इस संस्था को वर्ग होने के बाद मानधन बढा नहीं, जिन अस्थायी कर्मचारियों ने १० से अधिक समय तथा कोरोना काल में सेवा दी उन्हे सरकारी सेवा में शामिल करने संबंध में शासनस्तर पर निर्णय न लेकर दूजाभाव किया जा रहा है. इतनाही नहीं तो, ठेका कर्मचारियों को निजी संस्था के कब्जे में दिया जाने से कर्मचारी आक्रामक हुए है. बुधवार को एक दिवसीय कामबंद के माध्यम से आनेवाले समय में किए जाने वाले बेमियाद कामबंद आंदोलन की पूर्व सूचना व चेतावनी दी है. सभी कर्मचारियों ने उनकी मांगे मंजूर करने व उन्हें सरकारी सेवा में शामिल करने की मांग की है. एक दिवसीय कामबंद आंदोलन में धारणी तहसील तकनीकी सहायक व अध्यक्ष मुकेश मालविय, क्लर्क -डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, तहसील अध्यक्ष रोमित गुप्ता के नेतृत्व में धारणी के सर्व नरेगा ठेका कर्मचारी आंदोलन में सहभागी हुए. इनमें मोहन तट्टे, अभिलाषा सावंत, निलेश पाल,नारायण आठवले,राजा भिलावेकर,गुरुदास गाठे, राजा भिलावेकर, बापु बनसोडे, राजकुमार सेमलकर, तुषार पुरोहित, किरण मोहोड, पंकज अटोटे, रोहित सावलकर, रोशन देशमुख, वासुदेव कांबले, सुनील कास्देकर,लोकेश धनेवार, रवि बागडे का समावेश है.