अमरावती

दर्यापुर तहसील के मनरेगा मजदूरों पर भूखे मरने की नौबत

पंस. ने नहीं चुकाई दो महीने की मजदूरी

दर्यापुर / दि.28-सर्वसामान्य नागरिकों को अपने गांव में रोजगार उपलब्ध हो, इस उद्देश्य को लेकर शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार हमी योजना अंतर्गत उन्हें काम दिया जाता है. जिसमें वृक्षारोपण, घरकुल निर्माण, रास्ता निर्माण, तालाब निर्माण आदि का काम मजदूर भरी धूप में करते हैं. किंतु उन्हें पिछले दो महीने से मजदूरी नहीं दी गई. जिसमें मजदूरों पर भूखे मरने की नौबत आन पडी हैं.
दर्यापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत सैकडों मजदूर रोजनदारी पर काम कर रहे है. शासन व्दारा उन्हें 256 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है, किंतु पिछले दो महीनों से मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई. जिसकी वजह से उन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. कडी धूप में काम करने के पश्चात भी उन्हें मेहनताना नहीं दिया गया. तत्काल मजदूरों को उनकी मजदूरी दी जाए ऐसी मांग मनरेगा मजदूरों व्दारा की जा रही है.

निधि उपलब्ध होते ही खातों में पैसे जमा किए जाएंगे
जिलास्तर पर मार्च महीने से मनरेगा योजना के मजदूरों के लिए निधि उपलब्ध नहीं हुई है. निधि उपलब्ध होते ही मजदूरों के खातों में पैसे जमा कर दिए जाएंगे.
– किरण कराले, सहायक कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा)

समय पर प्रक्रिया पूर्ण न होने पर मजदूरो को परेशानी
अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से समय पर मस्टर व निधि हस्तातंरण की प्रक्रिया पूर्ण न होने की वजह से मजदूरों को परेशानी का सामना करना पडता हैं.
– सुनील डिके, पूर्व जिप सदस्य

Related Articles

Back to top button