अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के मनरेगा मजदूरों को दो माह से नहीं मिला मेहनताना

शिवसेना जिलाप्रमुख दिनेश बूब ने कराया अवगत

* जिलाधीश के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
अमरावती/दि.29-मेलघाट क्षेत्र के धारणी और चिखलदरा तहसील के मनरेगा मजदूरों को दो महिने से उनके काम का मेहनताना नहीं मिला है. उन्हें समय पर अपने काम का मुआवजा नहीं मिलने से आजीविका व भूखमरी की समस्या निर्माण हो गई है. आदिवासी बंधुओं की इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए, अन्यथा इस प्रकरण के विरोध में तीव्र आंदोलन करेंगे, इस आशय का ज्ञापन शिवसेना जिला प्रमुख दिनेश बूब ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को प्रेषित किया है. ज्ञापन में कहा गया है कि, आदिवासी बंधुओं का सबसे बडा त्योहार होली है. यह त्योहार नजदीक है. धारणी-चिखलदरा तहसील में मनरेगा अंतर्गत काम करने वाले लगभग 200 से 300 मजदूरों को विगत दो माह से मजदूरी नहीं मिली. मनरेगा के काम से मिलने वाले मेहनताना पर आदिवासी परिवार का गुजारा चलता है. दो महिने से काम का मुआवजा नहीं मिलने से भुखमरी की समस्या खडी हो गई है. इस संबंध में विधायक बच्चू कडू व विधायक राजकुमार पटेल ने भी ज्ञापन दिया था, बावजूद इसके आदिवासियों की समस्या हल नहीं गई. दिनेश बूब ने कहा कि, इस प्रकरण में का जल्द से निपटारा किया जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button