तिवसा प्रतिनिधि/दि.१९ – हाल ही में तिवसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विरगव्हाण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की बेैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के विचार और पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के विचार कार्यकर्ताओं के सामने तहसील अध्यक्ष तुषार वाढणकर के मार्गदर्शन में रखे गए. जहां गांव वहां शाखा इस संकल्पना के तहत पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के विचार हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारीकार्यकर्ता की तथा मनसे के माध्यम से सर्वसामान्य जनता के विकास हेतू मनसे कार्यकर्ताओं ने हमेशा प्रयास करना यह भी बैठक में बताया गया. इस समय तहसील अध्यक्ष तुषार वाढणकर की उपस्थिति में अनेक युवकों को पार्टी में भर्ती किया गया और विरगव्हाण शाखा की कार्यकारिणी गठित की गई. शाखा अध्यक्ष के रुप में श्रीधर राठोड का चयन किया गया. इस वक्त तहसील अध्यक्ष तुषार वाढणकर, उपाध्यक्ष अमोल लायबर, सुभाष चव्हाण समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.