अमरावती

विद्युत भवन में जाकर मनसे का तोडफोड आंदोलन हुआ विफल

मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर के आश्वासन के बाद वापस लौटे कार्यकर्ता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – महावितरण की ओर से लॉकडाउन में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकाया बिल धारकों के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया आरंभ की गई है. जिसके चलते मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में गुरुवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने विद्युत भवन में जाकर तोडफोड आंदोलन करने का निर्णय लिया था. लेकिन जैसे ही मनसे कार्यकर्ता विद्युत भवन पहुंचे वहां पर पहले से ही गाडगे नगर थाने ेेके पीईआय आसाराम चोरमले अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे. जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं को अपना आंदोलन स्थगित करना पडा. इस दौरान विद्युत भवन के मुख्य प्रवेश द्बार पर मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर ने पहुंचकर मनसे कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
यहां बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान महावितरण की ओर से बिजली बिल की वसूली नहीं की गई. जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया सिर चढकर बढ गया. इसी दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री ने अधिवेशन समाप्त होने तक बिजली बिलनहीं भरने वाले लोगोंं के कनेक्शन न काटने का एलान किया था. बावजूद इसके महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया बिजली बिल धारको के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज कर दी है. यही नहीं तो बगैर सूचना के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है जिसके चलते मनसे ने आक्रमक तेवर दिखाते हुए विद्युत भवन में जाकर आज तोडफोड करने का निर्णय लिया था. लेकिन इस बीच विद्युत भवन के सामने गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले अपने दलबल के साथ मौजूद थे. जिसके चलते मनसे कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को स्थगित कर दिया वहीं मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर के साथ चर्चा की. इस समय मनसे कार्यकर्ताओं ने बिजली ग्राहकों को पांच चरणों में बिजली बिल का भुगतान करने की सहुलियत देने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं को आश्वासित किया कि वे जल्द ही महावितरण के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उचित निर्णय लेने की जानकारी दी. चर्चा करते समय मनसे के कार्यकर्ता संतोष बद्रे, गौरव बानते, निखिल बिजवे, रिना जुनघरे, प्रविण तायडे, शैलेश सूर्यवंशी, सचिन बावनेर, निलेश शर्मा, ईश्वर गायकवाड, मयांक तांबटकर सुरेश चव्हाण, सुरेा बर्डे, पवन राठी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button