अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनसे प्रत्याशी पप्पू पाटिल ने शुरु किया प्रचार

अमरावती/दि.24 – आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव हेतु महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये गये मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने अब अपना प्रचार अभियान शुरु कर दिया है. जिसके चलते गत रोज नवसारी के जवाहर नगर परिसर में मनसे प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल द्वारा संवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें परिसर के अनेकों नागरिकों ने हिस्सा लेते हुए मनसे प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल की दावेदारी का समर्थन किया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गत रोज जवाहर नगर परिसर में मनसे की संवाद सभा का आयोजन जारी रहने के दौरान ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मनसे प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई. जिसमें अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से मंगेश उर्फ पाटिल को मनसे प्रत्याशी घोषित किया गया. जिसकी जारी सभा के दौरान जानकारी मिलते ही मनसे समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह व्याप्त हो गया और सभी ने पार्टी प्रत्याशी बनाये गये मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल का अभिनंदन भी किया.

Back to top button