अमरावतीमहाराष्ट्र

मनसे ने तहसील के पत्रकारों का किया सत्कार

पत्रकार दिन पर आयोजन

* 18 वर्षों की परंपरा बरकरार
दर्यापुर/दि.9-दर्यापुर तहसील महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से 6 जनवरी को पत्रकार महर्षि बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्त आयोजित पत्रकार दिन के अवसर पर तहसील के पत्रकारों का सत्कार समारोह व स्नेहभोजन का आयोजन किया गया. विगत 18 वर्षों की परंपरा को बरकरार रखते हुए मनसे अपनी अलग पहचान निर्माण की है. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष जिला मध्यवर्ति बैंक के पूर्व अध्यक्ष तथा विद्यमान संचालक सुधाकर पाटील भारसाकले, प्रमुख अतिथि के रूप में शीतल गॅस एजन्सी के संचालक प्रा.रघुनाथराव इंगले, सेवानिवृत्त केंद्रप्रमुख देवानंद बोबटे, पत्रकार गजानन देशमुख, अनंत बोबडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पत्रकार स्व. एस. एस. मोहोड व संजय कदम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम दौरान तहसील के पत्रकार गजानन देशमुख, अनंत बोबडे, युवराज डोंगरे, शशांक देशपांडे, विलास महाजन, धनंजय धांडे, सचिन मानकर, विनोद शिंगणे, सचिन बोदडे, राम रघुवंशी, विकी होले, अमोल कंटाले, गौरव टोले, सूरज देशमुख, रवि नवलकार, धनंजय देशमुख, महेश बुंदे की ओर से शशांक देशपांडे ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना तहसील प्रमुख मनोज पाटील तायडे ने रखी. संचालन पत्रकार प्रा.धनंजय देशमुख ने किया और आभार प्रदर्शन मनसे उपतहसील प्रमुख पंकज कदम ने माना. कार्यक्रम दौरान सांसद बलवंत वानखडे ने भेंट दी. उनका भी सत्कार मनसे की ओर से किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोपाल तराल, राम शिंदे, प्रथमेश राऊत, संदीप झलके, शुभम रायबोले, अनिकेत सुपेकर, संतोष रामेकर, जनार्दन पाटील गावंडे, बंडूभाऊ सांगोले, भूषण टेकाडे, मंगेश मलीये, सुरेश अप्पा कुल्ली, विनोदराव थेटे, गजानन बावनेर, सोपान धांडे, राजेश तायडे आदि पदाधिकारियों व सहयोगियों ने प्रयास किए.

Back to top button