अमरावतीमहाराष्ट्र

मनसे ने तहसील के पत्रकारों को किया सम्मानित

14 वर्षों की परंपरा कायम

दर्यापुर/दि.9– मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्त पत्रकार दिवस सर्वत्र बडे ही उत्साह से मनाया गया. विगत 14 वर्षों से दर्यापुर में पत्रकार दिवस का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से किया जा रहा है. इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन मनसे दर्यापुर तहसील द्वारा किया गया. तहसील अध्यक्ष मनोज तायडे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष एस.एस.मोहोड, प्रमुख अतिथि के रूप में गजानन देशमुख, सुरेशसिंग मोरे, शशांक देशपांडे आदि मान्यवरों सहित संजय कदम,अनंत बोबडे,युवराज डोंगरे,धनंजय धांडे,विकी होले,सचिन मानकर,अमोल कंटाले,गौरव टोले,धनंजय देशमुख, रवि नवलकार, महेश बुंदे, विनोद शिंगणे,सचिन बोडदे, राम रघुवंशी, विलास महाजन उपस्थित थे.

कार्यक्रम दौरान मनसे ने पर्यावरण का संदेश देते हुए तहसील के सभी पत्रकारों को पौधा भेंट देकर उनका सत्कार किया. तथा अखिल भारतीय मराठी पत्रकार संघ की ओर से कार्यक्रम के आयोजक तथा हर साल पत्रकार दिन का आयोजन करने वाले मनसे के तहसील अध्यक्ष मनोज व पदाधिकारियों का सम्मान किया. कार्यक्रम में मनसे तहसील अध्यक्ष तायडे, उपाध्यक्ष पंकज कदम, मनसे जनहित कक्ष तहसील अध्यक्ष गोपाल तराल, मनसे पदाधिकारी कुली आप्पा, संदील झलके, संतोष रामेकर, नंदू नवले, प्रथमेश राऊत,अनिकेत सुपेकर, भूषण टेकाडे उपस्थित थे. संचालन प्रा.धनंजय देशमुख ने किया. आभार पंकज कदम ने माना.

Related Articles

Back to top button