अमरावती

एमआयडीसी के रेमंड प्रकल्प में मनसे का पॅनल विजयी

सभी पांच प्रत्याशियों के सिर पर सजा जीत का सहरा

अमरावती/ दि.9 – विगत आठ महीने पहले एमआयडीसी स्थित रेमंड प्रकल्प में मनसे के युनियन की स्थापना हुई थी. मनसे कामगार सेना व्दारा किए गए प्रयासों के बाद आज रेमंड कंपनी में चुनाव कराए गए, जिसमें मनसे पुरुस्कृत सभी पांच कामगारों का पॅनल विजयी हुआ है. इस जीत का मनसे ने जश्न मनाकर आनंदोत्सव मनाया. कामगार सेना के अध्यक्ष मनोज चव्हाण, कार्याध्यक्ष संतोष धुरी, उपाध्यक्ष राजेश उज्जैनकर, सचिव केतन नाईक, निलेश पाटिल, अक्षय पनवेलकर, कार्यकारिणी सदस्य पद पर गणेश खंडारे, अक्षय परवडी के प्रयासों से यह जीत हासिल हुई ऐसा मनसे पदाधिकारियों ने बताया.
विजयी प्रत्याशियों में कुणाल आखरे को 481, लतेश पाटिल को 475, नितिन पांचपांडे को 468, शुभम मेसेकर को 452 व प्रशांत राठोड को 441 वोट मिले. अन्य सभी विरोधी प्रत्याशियों का डिपॉजिट जप्त हो गया. मनसे के प्रत्येक प्रतिनिधि को 95 प्रतिशत वोट मिले है. इस जीत में जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल, महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, विक्की थेटे, प्रफुल तायडे, वेदांत तालन, प्रविण डांगे, गौरव बांते, धीरज तायडे, हर्षल ठाकरे, सचिन बावनेर, नितेश शर्मा, निखिल बिजवे, मयंक तांबुस्कर, अमर महाजन, अभिजीत वाकोडे आदि के प्रयासों से मनसे को सफलता हासिल होने की बात कार्यकर्ताओं ने बतायी.

Back to top button