अमरावती / प्रतिनिधि दि.26 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आज श्रीकृष्ण पेठ स्थित महावितरण कार्यालय पर धडक दी, और सख्ती से बिजली के बिल वसूल किए जाने व विद्युत आपूर्ति खंडित ने किए जाने का इशारा अधिकारियों को दिया. शहर में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ रहा है. शासन द्बारा पुन: लॉकडाउन शुरु कर दिया गया है. पिछले एक वर्ष से शहरवासी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे.
लॉकडाउन के दौरान वसूली के चलते सर्वसामान्य जनता की बिजली खंडित न की जाए ऐसे आदेश जिलाधिकारी द्बारा दिए जाने के बावजूद भी महावितरण कंपनी द्बारा उपभोक्ताओं को धमकाया जा रहा है. जिसकों लेकर आज मनसे द्बारा श्रीकृष्ण पेठ स्थित महावितरण कार्यालय धडक देकर अधिकारियों को बिजली आपूर्ति खंडित न किए जाने की चेतावनी दी. इस समय महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर अध्यक्ष गौरव बांते, शहर उपाध्यक्ष नितेश शर्मा, विभाग अध्यक्ष सूरज बर्डे उपस्थित थे.