अमरावती

मनसे विद्यार्थी सेना का संवाद सम्मेलन

राज्य का सबसे प्रभावी छात्र संगठन बनेगा- चेतन पेडणेकर

अमरावती/दि.30 – मनसे विद्यार्थी सेना यह संगठन राज्य का सबसे प्रभावी छात्र संगठन बनेगा, ऐसा प्रतिपादन मनवीसे के प्रमुख संगठक चेतन पेडणेकर ने किया. रविवार को अमरावती में मनसे विद्यार्थी सेना के संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में संतोष गांगुर्डे, जिलाध्यक्ष पप्पु पाटील, महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे विद्यापीठ अध्यक्ष भूषण फरतोडे आदि ने शहर में मनसे विद्यार्थी सेना को मजबूत बनाने के नियोजन पर काम शुरु रहने की जानकारी दी. जिले के मनसे पदाधिकारी व विद्यार्थी सेना के सदस्य सम्मेलन में बडी संख्या में उपस्थित थे.
छात्र, पालक, शिक्षक तथा शैक्षणिक संस्थाओं को जाने वाली दिक्कतों का निराकरण करने के लिए मनसे विद्यार्थी सेना मैदान में उतरी है. जिसके लिए संगठन मजबूती पर विशेष ध्यान देने का संदेश पदाधिकारियों को दिया गया. इस अवसर पर रिना जुनघरे, भुषण फरतोडे, धिरज तायडे, सुशिल पाचघरे, हर्षल ठाकरे, गौरव बांते, राज पाटील, विपुल हिवसे, गजानन काजे, अक्षय घुलक्षे, मनोज तायडे, राम दुर्गे, नितीन लुंगे, पवन राउत, प्रज्वल मानेकर, दिलीप खेरडे, उमेश जावरकर, सुनिल पुंड, निलेश रडके, सुमित वंजारी, पंकज कदम, गोपाल कराल, रोशन कावलकर, अर्जुन नलकांडे, चेतन चौधरी, प्रथमेश राउत, अक्षय गुजर, प्रशांत हिरोडे, अभिजीत वाकोडे, रितेश कडू, आदेश इंगले, पवन लेंडे, विक्की थेटे, नितेश शर्मा, सचिन बावनेर, अजय महल्ले, राजेश पाठक, राजेश धोटे, राजेंद्र देवला, निखिल बिजवे, रोशन शिंदे, अमन मडावी, पवन बोंडे, निर्मला बोंडे, संगीता मडावी, जया तायडे, ज्योति राठोड, सुरज बर्डे, अखिल ठाकरे, विशाल चव्हाण, पंकज मुले, स्वप्नील वर्‍हाडे, अश्विन सातव आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button