* हनुमानजी की सजीव झांकी रही आकर्षण का केंद्र
अमरावती /दि.29– महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथिनुसार जयंती अवसर पर गत रोज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा स्थानीय नेहरु मैदान से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें आकर्षक रोशनाई करने के साथ ही विभिन्न सजीव झांकियों का समावेश किया गया था तथा इस शोभायात्रा में शामिल हनुमानजी की सजीव झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही.
मनसे के शहराध्यक्ष धीरज तायडे के नेतृत्व में शिव जन्मोत्सव निमित्त आयोजित इस शोभायात्रा का शुभारंभ बीती शाम 6.30 बजे नेहरु मैदान पर एनिमेशन कॉलेज के संचालक विजय राउत के हाथों किया गया. इस अवसर पर मनसे के वरिष्ठ मार्गदर्शक पप्पू पाटिल, जिलाध्यक्ष राज पाटिल, महिला जिला उपाध्यक्ष संगीता मडावी, जिला संगठक प्रवीण डांगे व शहराध्यक्ष हर्षद ठाकरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. नेहरु मैदान पर शिव प्रतिमा का पूजन होने के उपरान्त यह शोभायात्रा शुरु हुई. जिसमें 8 फीट उंचे हनुमानजी की सजीव झांकी के साथ ही भगवान श्रीराम, भगवान शिव, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले, क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले, शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख व कर्मयोगी संत गाडगे बाबा की सजीव झांकियां तैयार की गई थी. जिसके तहत अलग-अलग ट्रैक्टरों पर इन सजीव झांकियों को विराजित किया गया था. साथ ही इस रैली में मंगरुल दस्तगीर का संदल परतवाडा का हिंद केसरी पथक व डीजे तथा बेलोरा का दिंडी पथक भी शामिल किया गया था, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा.
नेहरु मैदान से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा जैसे ही राजकमल चौक पर पहुंची, तो वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती की गई. जिसके उपरान्त यह शोभायात्रा जयस्तंभ चौक सरोज चौक व प्रभात चौक से होते हुए जवाहर गेट की ओर ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ करते हुए रवाना हुई.
इस शोभायात्रा में मयंक तांबूसकर, सचिन चौधरी, अमोल राउत, बाबू अमृतकर, पवन लेंडे, निखिल चौधरी, देवा घुमाले, राम कालमेघ, मयंक शिंदे, विक्की थेटे, सतिश गुप्ता, पंकज तायडे, वैभव धोटे, हिमांशू पोथगे, अमन मडावी, अमर महाजन, धीरज वानखडे, बबलू आठवले, पंकज तायडे, पवन ठाकुर, वैभव धोटे, ऋषिकेश अढाउ, गजानन वानखडे, वैभव दातिर, अभिराज देशमुख, जयंत पाटिल, नाईका गंधे, वैभव शिंदे, विक्की धोटे, कृष्णा पाचडे, पवन गभने, दत्ता अढाउ सहित अनेकों महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया.