अमरावती

मनसे ने किया राणा दंपत्ति का सत्कार

शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने पर किया सम्मान

अमरावती/दि.15 – छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थानीय गद्रे चौक स्थित उडानपुल पर स्थापित किए जाने पर मनसे व्दारा जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा का सत्कार किया गया. मनसे व्दारा उन्हें शिवाजी महाराज की प्रतिमा को उडान पुल पर स्थापित किए जाने पर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर निखिल बिजवे, रोशन शिंदे, सुरेश चव्हाण, शैलेश सूर्यवंशी, सूरज बरडे, अखिल ठाकरे, गौरव बेलुरकर, श्याम ठोकने, विशाल उपाध्याय, सचिन नवले, हनुमंत शिंदे, प्रविण घोरपडे, सुधीर शेलोकार, मुकेश बागडी, रुषिकेश जगताप, शुभम हरिहर, सागर कोपरकर, संजय विश्वकर्मा, राजेश नवले सहित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button