अमरावती

मंदिर खोलने के लिए मनसे उतरेगी रास्ते पर

राज ठाकरे की चेतावनी के बाद अमरावती में पहला आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – हिन्दुओ की भावनाओं को देखते हुए मंदिर खोलने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार को चेतावनी दी. अब मनसे के कार्यकर्ता रास्ते पर उतरकर चेतावनी के बाद पहली बार अमरावती में आंदोलन किया. शहर व जिले तथा विदर्भ का श्रद्धा स्थान रहने वाले अंबा देवी, एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण में मनसे कार्यकर्ताआें ने ठिय्या आंदोलन करते हुए राज्य सरकार के विरोध में जोरदार घोषणाबाजी की. इसी तरह भजन, सुुंदरकांड करते हुए परिसर में धार्मिक वातावरण निर्माण किया. मनसे के अनुसार शराब दुकान, मॉल्स खोलने की अनुमति दी गई, इसी तरह विशेष नियम तैयार कर मंदिर शुरु किये जाए, ऐसी मांग इस आंदोलन के माध्यम से की गई. आंदोलन में महानगराध्यक्ष संतोष बद्रे, शहराध्यक्ष गौरव बांते, राजेश देशमुख, प्रवीण डांगे, राज पाटिल, गजानन काजे, राजेंद्र गायबोले, चंदेश मानकर, पवन राठी, नितेश शर्मा, विवेक पवार, सचिन बावनेर, सुशिल पांचघरे, हर्षल ठाकरे, तुषार वाढणकर, प्रफुल्ल तायडे, निलेश मुधोलकर, मनोज तायडे, सुरेश चव्हाण, अजय महल्ले, अतुल चिखले, मनीष दीक्षित, राजेश धोटे, राजेश पाटक, राजेंद्र देवडा, रुद्र तिवारी, धरम ठाकुर, बबलू आठवले, रोशन शिंदे , रावले गिरी, दिपक पंजवानी, हरिश तुमरे, वेदांत तालहन, राम पाटिल, तुषार टांगले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button