अमरावती

मनसे 55 सीटों पर लडेगी मनपा चुनाव

पार्टी की विभागीय बैठक में हुआ फैसला

अमरावती/दि.7 – महानगरपालिका के आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों द्वारा अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसके तहत गत रोज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की विभागीय बैठक बुलाई गई थी. जिसमें आपसी विचारमंथन के बाद मनसे के पदाधिकारियों ने मनपा की 55 सीटों पर चुनाव लडने का फैसला किया. साथ ही इस समीक्षा बैठक में मनसे पदाधिकारियों ने चुनाव लडने के इच्छुकों से भी चर्चा की. इस विभागीय बैठक में मनसे पदाधिकारियों का कहना रहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में शामिल तीनों दलों को लेकर समूचे राज्य में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं अमरावती महानगरपालिका में विगत कई दिनों से मनसे द्वारा भ्रष्टाचार के मामले उजागर किये गये है. ऐसे में शहर का राजनीतिक वातावरण मनसे के लिए बेहद अनुकूल है. जिसके चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते हुए मनसे ने मनपा की 55 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी की है और इस समय अन्य दलों के भी कई पदाधिकारी मनसे में आने के इच्छुक है. हालांकि सबसे पहले मनसे कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा कोविड संक्रमण काल के दौरान मनसे द्वारा जो सामाजिक व सेवाभावी कार्य किये गये है, उसका भी पार्टी को लाभ होगा.
इस विभागीय समीक्षा बैठक में मनसे के पप्पू पाटील, संतोष बद्रे, हर्षल ठाकरे, प्रवीण डांगे, विक्की थेटे, सचिन बावने, सुरेश चव्हाण, हितेश शर्मा, नयन तांबुसकर, बबलू आठवले, नितीन बिजवे, राजेश धोटे, रोशन शिंदे, अजय महल्ले, राजेश पाठक, अमोल पांडे, रिना जुनघरे, संगीता मडावी, निर्मला बोंडे, तृप्ती पानसरे, सूरज बरडे, सागर शेंडे, श्याम ढोकने, अनुराग जयस्वाल, विशाल चव्हाण, पवन बोनरे व अमन मांडवीय सहित मनसे के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button