* लक्ष्मी नगर, सरस्वति नगर क्षेत्र में पदयात्रा
अमरावती/दि.10-समाज के युवा, बेरोजगार, महिला, किसान, खेतिहर मजदूर, छोटे व्यवसायी, श्रमिक आदि सभी समूहों के साथ ही ऐतिहासिक अंबानगरी अमरावती का नियोजनबद्ध विकास होना चाहिए, ऐसी भूमिका मेरी यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की है. मनसे के अध्यक्ष राजसाहेब ठाकरे के मार्गदर्शन व नेतृत्व में जनता के माध्यम से सभी समाज समूह को उनके विकास का गारंटी कार्ड दे रहे है, यह आश्वासन अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मनसे के उम्मीदवार पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल ने पदयात्रा दौरान दिया. इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मनसे उम्मीदवार पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल ने निर्वाचन क्षेत्र के विविध क्षेत्र में पदयात्रा व परिवर्तन नवनिर्माण यात्रा निकालकर अपना धुआंधार प्रचार जारी रखते हुए मतदाताओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद करने के लिए उन्होंने लक्ष्मी नगर, सरस्वती नगर क्षेत्र में भेंट दी तथा पदयात्रा के माध्यम से मतदाताओं का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए पप्पू पाटिल ने कहा कि, प्रत्येक समाज के व्यक्ति का विकासात्मक कल्याण हो, यह हमारी इच्छा है, उस दृष्टि से मैने अब तक प्रयास किए है. एक बार विधायकी का मौका जनता ने दिया तो इन प्रयासों को सफल कर मूर्त रूप मिलेगा. पदयात्रा दौरान पप्पू पाटिल को मतदाताओं को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. पप्पू पाटिल ने कहा कि, प्रचार दौरे के दौरान हर मतदाता से संवाद करने का मेरा प्रयास है. अमरावती शहर के विकास की ब्ल्यू प्रिंट हमारे पास तैयार है. इसके अनुसार भविष्य में आगे बढकर कार्य करेंगे, यह आश्वासन पप्पू कडू ने पदयात्रा दौरान नागरिकों को दिया.