अमरावतीमुख्य समाचार

शिव जयंती पर मनसे निकालेगी भव्य-दिव्य रैली

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.3 – आगामी 10 मार्च को पंचाग तिथि नुसार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा बडी धूमधाम के साथ शिव जयंती मनाते हुए शहर में भव्य-दिव्य रैली का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में मनसे पदाधिकारियों द्बारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही मनसे पदाधिकारियों द्बारा बताया गया कि, आगामी 10 मार्च को शाम 6 बजे नेहरु मैदान से भव्य रैली का प्रारंभ होगा. जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन प्रसंगों पर आधारित 7 से 8 सजीव झांकियां साकार की जाएगी. साथ ही इस रैली में तीन ढोल पथक, दो संदल व एक डीजे का समावेश रहेगा. इस रैली के प्रारंभ में राजकमल चौराहे पर राजा शिव छत्रपति की महाआरती की जाएगी. जिसमें जिले की सांसद नवनीत राणा, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, एनिमेशन कॉलेज के प्राचार्य विजय राउत तथा मनसे के जिला संगठक पप्पू पाटिल उपस्थित रहेंगे. यह रैली नेहरु मैदान से शुरु होकर राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट व गांधी चौक होते हुए दोबारा राजकमल चौक पर पहुंचेगी तथा नेहरु मैदान में इस रैली का समारोहपूर्वक समापन होगा.
इस पत्रकार परिषद में मनसे के प्रवीण डांगे, धीरज तायडे, कपील निर्गुन, हर्षल ठाकरे, श्याम कालमेघ, हमेश तांबुलकर, संजय हिवरकर, वैभव खोटे व निखिल अरबट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button