
* आतिशबाजी के साथ ही ढोल-ताशे पर जमकर थिरके शिवप्रेमी
अमरावती/दि.22– गत रोज शिव जयंती के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महानगर ईकाई द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा का शुभारंभ बुधवारा परिसर स्थित आजाद चौक पर एनिमेशन कॉलेज के संचालक प्रा. विजय राउत के हाथों हुआ. इस अवसर पर मनसे के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे व संगठक पप्पू पाटील सहित अनेकों मनसे पदाधिकारी व मनसे सैनिक उपस्थित थे. शिवपूजन पश्चात आजाद चौक से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. जिसमें मनसे के प्रभाग अध्यक्ष अमर महाजन व गौरव गरोले ने छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा धारण करते हुए घोडे पर सवार होकर इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया.
इस भव्य-दिव्य शोभायात्रा में शौर्यसारथी ढोल पथक, स्वराज्य ढोल पथक, बाभुलगांव का संदल व दिंडी, डिजे पथक, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, मां अंबादेवी व मां एकवीरा देवी की प्रतिमा, पंढरपुर के विठ्ठल-रूख्मिणी की प्रतिमा, क्रांतज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा एवं भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के साथ-साथ अनेकों सजीव झांकियों का भी समावेश किया गया था. इसके अलावा इस शोभायात्रा में महिलाओं का लेझीम पथक तथा शाहीरोें के पोवाडे पथक भी शामिल किये गये थे. आजाद चौक से निकली यह शोभायात्रा अंबागेट, गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट, सराफा बाजार, भाजी बाजार, बजरंग चौक, निलकंठ मंडल चौक होते हुए दुबारा आजाद चौक परिसर पहुंची. जहां पर इसका विधि-विधान के साथ समापन किया गया. पश्चात सभी उपस्थित शिवप्रेमियों के लिए मनसे की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी.
इस आयोजन में प्रवीण डांगे, गौरव बान्ते, वृंदा मुक्तेवार, धीरज तायडे, हर्षल ठाकरे, प्रफुल्ल वांगे, राम पाटील, विक्की कुलटे, सूरज बद्रे, अमर करेसिया, सतीश बद्रे, सचिन बावनेरे, नितेश शर्मा, रूद्र तिवारी, बबलू आठवले, पवन राठी, राजेश लोटे, संगीता मडावी, छाया गायगोले, योगेश मानेकर, ओम पांडे, सूरज दलवे, वेदांत तालन, मयंक तांबूसकर, निखिल बिजवे, शैलेश सूर्यवंशी, अखिल ठाकरे, संगीता मडावी, निर्मला बोंडे, ज्योती जठालकर, शारदा पचलोर, राधा वानखडे व राणी वानखडे सहित बडी संख्या में मनसे पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.