मनसे के इंजन ने शहरवासियों का ध्यान किया आकर्षित
उम्मीदवार पप्पू पाटिल का अनोखा प्रचार फंडा
अमरावती/दि.10– चुनाव कोई भी रहो. उम्मीदवार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विविध प्रकार के प्रचार तंत्रों का इस्तेमाल करता है और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करता है, ऐसा ही एक अनोखा चुनाव के फंडे का इस्तेमाल मनसे उम्मीदवार पप्पू उर्फ मंगेश पाटिल ने किया है. पप्पू पाटिल द्बारा मनसे के चुनाव चिन्ह इंजन की प्रतिकृति साकार कर चुनाव प्रचार की शुरूआत की गई. चुनाव प्रचार रैली में मनसे का चुनाव चिन्ह इंजन शहरवासियों का ध्यान आकर्षित करवा रहा है.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पप्पू पाटिल जैसे दमदार उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. जिससे चुनावी रंगत और बढ गई है. अमरावती शहर की समस्या व विविध वैशिष्टपूर्ण मुद्दे लेकर पप्पू पाटिल चुनाव मैदान में उतरे है. उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अनुशासनबध्द शुरू किया है. चुनाव प्रचार को गति देने के लिए पप्पू पाटिल ने उम्दा नियोजन कर एक टीम तैयार की है. उस टीम द्बारा चार पहिया वाहन पर मनसे चुनाव चिन्ह इंजन की प्रतिकृति साकार कर रखी गई है. प्रचार रैली के दौरान यह इंजन की प्रतिकृति को घुमाया जाता है. मनसे के इस अनोखे प्रचार ने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस रेलवे इंजन को देखने के लिए बडी संख्या में भीड उमड रही है और पप्पू पाटिल के इस अनोखे चुनाव प्रचार की चर्चा निर्वाचन क्षेत्र में हो रही है.