अमरावती

मनसे की नेहरु मैदान से निकली भव्य रैली

राजकमल पर सांसद राणा व सीपी रेड्डी ने की महाआरती

अमरावती /दि.11 पंचाग तिथि अनुसार शिव जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा कल शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का प्रारंभ स्थानीय नेहरु मैदान से हुआ और इस रैली के राजकमल चौराहे पर पहुंचते ही जिले की सांसद नवनीत राणा, शहर ुपुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे के हाथों 11 फीट उंची भव्य शिव प्रतिमा की महाआरती की गई. इस समय एनिमेशन कॉलेज ऑफ बायोइंजिनियरिंग के संस्थापक विजय राउत, मनसे के मार्गदर्शक नेता मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल तथा रैली के आयोजक व मनसे के शहर प्रमुख धीरज तायडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
नेहरु मैदान से इस रैली के शुभारंभ और राजकमल चौक पर महाआरती के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई. साथ ही इस रैली में ढोल-ताशा, पथक, दिंडी व संदल का समावेश करने के साथ ही विभिन्न झांकियों को शामिल किया गया था. साथ ही यह रैली विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरी. जिसका जगह-जगह पर भव्य स्वागत हुआ. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मनसे के शहराध्यक्ष धीरज तायडे, जिलाध्यक्ष कपील निर्गुन, जनहित जिलाध्यक्ष प्रवीण डांगे, शहराध्यक्ष बबलू आठवले, जिला उपाध्यक्ष राज पाटिल व सचिन बावनेर, बडनेरा शहराध्यक्ष गौरव बांते, मनविसे शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर उपाध्यक्ष पवन लेंडे, सचिन तांबटकर, मंदार पांडे, अमोल राउत, प्रवीण घोरपडे व भगवान तिवारी, शहर सचिव राम कालमेघ, पश्चिम विदर्भ प्रमुख भूषण फरतोडे, महिला जिलाध्यक्ष रिना जुनघरे, मनसे कामगार सेना के महासचिव विक्की थेटे सहित सुशिल पाचघरे, पवन सावरकर, ओम पांडे, अविनाश श्रीखंडे, रोशन शिंदे, ओम देशमुख, रुपेश ठोसर, निखिल अरमल, पुष्कर कालबांडे, महंक तांबूसकर, देवाशीष निंभोरकर, अमर महाजन, अश्विन सातव, कुणाल आठवले, गणेश कराले, ओम गुडदे, रोहित कडू, संकेत कुकडे, सुनील वानखडे, उज्वल शिवधारकर, आयुष मेश्राम, गौरव चिंचमलातपुरे, सागर शेंडे आदि सहित अनेकों मनसे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button