अमरावती

मनसे की भव्य विदर्भ स्तरीय दहीहंडी 8 को

मुख्य आकर्षण के रुप मे मराठी सीने अभिनेत्री श्रुती मराठे रहेगी उपस्थित

पत्रपरिषद में दी गयी जानकारी
अमरावती/ दि. 03– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा स्थानीय गाड़गे नगर स्थित संत गाड़गे बाबा समाधी स्थल के सामने भव्य विदर्भ स्तरीय दही हंडी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के चलते मुख्य आकर्षण के रुप में मराठी सिरियल व कई वेब सीरीज में काम कर चुकी सिने अभिनेत्री श्रुती मराठे मौजुद रहेगी. ऐसी जानकारी सोमवार को मराठी पत्रकार भवन में एक पत्रपरिषद व्दारा अमरावती शहर अध्यक्ष धिरज तायडे ने दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पॉऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए तायडे ने बताया कि मनसे व्दारा लगातार 5 वर्षो से भव्य विदर्भ स्तरीय दहीं हंडी का सफल आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य आकर्षण के रुप में मराठी सिने अभिनेत्रियों को व लावणी कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है. इस वर्ष भी आयोजन के चलते धिरज तायडे के नेततृत्व में आयोजित दही हंडी में सिने अभिनेत्री श्रुती मराठे सहित नागपुर की लावणी कलाकार व पुना का डीजे रखा गया है. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मनसे नेता राजु दादा उंबरकर व शहर पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, एड. प्रशांत देशपांडे मंच पर प्रमुखता से उपस्थित रहेगे.8 सितंबर को दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें दहीहंडी की ऊंचाई, पहली 35 फुट, दुसरी 30 फुट व तिसरी 25 फुट रखी गयी है. स्पर्धा में प्रथम व्दितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में नगद राशी विजेता टीम को दिए जाएगे. सभी टीमों के गोविंदा प्रथम राऊंड में सलामी देगें. इस स्पर्धा में शिरजगांव कस्बा, धामनगांव रेल्वे, अमरावती सहित कुल 10 टीमों का पंजीयन किया गया है. स्पर्धा में निरिक्षण हेतु अन्य जिलों से निरिक्षकों को आमंत्रित किया गया है. स्पर्धा में महिला-पुरुष दर्शकों को बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गयी है. कार्यक्रम में स्थानीय ढोल पथक, डीजे व आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. पत्रपरिषद में जानकारी देते समय धिरज तायडे, बबलु आठवले, सचिन बावनेर, गौरव बांते, राज पाटील, रोशन शिंदे, प्रविण डांगे, सुशिल पाचघरे, धनराज रामलखानी, विक्की थेटे, हर्षल ठाकरे, पवन लेंढे, प्रविण धोरपडे, मयंक तांबुरकर, देवा धुमाले, संगीता मडावी, अमर महाजन, पुष्पक राठी, स्वपनील उत्खाडे, प्रणव देशमुख, पुरषोत्तम काले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.


9 सितंबर को परतवाड़ा में आयोजन
पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 सितंबर को परतवाड़ा की कृषी उत्तपन्न बाजार समिती में भव्य दहीहंडी का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य आकर्षक के रुप में सिने अभिनेत्री माधुरी पवार को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में मनसे के प्रमुख नेता मंच पर मौजुद रहने की जानकारी भी इस समय दी गयी.

Back to top button