बढ़े हुए घर टैक्स के विरोध में मनसे का होली आंदोलन
शहराध्यक्ष गौरव बांते के नेतृत्व में बडनेरा में जलाई घर टैक्स की होली
अमरावती/ दि. 03– उपनगर बडनेरा के महानगरपालिका जोन कार्यालय में आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शहर अध्यक्ष गौरव बांते के नेतृत्व में मनपा व्दारा बढ़ाए गए घर टैक्स के विरोध में होली जलाओं आंदोलन किया.
कुछ दिनों पूर्व पार्टी नेता राजू उंबरकर के नेतृत्व में मनपा पर मोर्चा दौरान बढ़े हुए घर टैक्स का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा था. मोर्चा के दौरान निवेदन देने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई दखल नहीं लेने व मनपा क्षेत्र के नागरिकों के बढ़े हुए घर टैक्स देने के विरोध में आज यह होली आंदोलन किया गया. इस समय मनसे कार्यकर्ताओं े ने मनपा जोन कार्यालय के सामने घर टैक्स की होली जलाकर बढ़े हुए टैक्स का तीव्र विरोध किया. और जल्द से जल्द बढ़े हुए टैक्स को कम करने की मांग की. इस समय शहराध्यक्ष गौरव बांते, संजय हिवरकर, विनोद गद्रे, ज्ञानेश्वर लांडे, विजय चामट , वैभव खरबडे, अक्षय पात्र, अभिमन्यू डहाके, राहुल कुडापे, विलास शेंडे, किशोर रमेश सोनवणे, अमोल पुणे, विनोद मिसाल, अनिकेत शेलके, अक्षय माहोरे, राजेंद्र सुने, गोलू हरणे, शुभम दारूकार, गौरव भुयार, सौरभ बांदे, संकेत बांधते, सुजय सहारे, शिरीष घोडके, धीरज शेलोकार, विजय यावले, हिलाया ठाकर, दिनेश तांदूलकर, अर्चनाताई मावले, वंदनाताई इंगोले, बिडवाल ताई आदि उपस्थित थे.