अमरावतीमहाराष्ट्र

चिलचिलाती धूप में मनसे का अभिनव आंदोलन

छात्रों के साथ पालकमंत्री कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

* ग्राम असदपुर से येवता-अचलपुर मार्ग के मरम्मत की मांग
अमरावती/दि.6-ग्राम असदपुर से येवता वाया अचलपुर मार्ग कई वर्षों से बदहाली का शिकार है. यह मार्ग जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत आता है और अचलपुर तहसील को जोडनेवाला मुख्य मार्ग है. किंतु कई वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं की जाने से छात्रों व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई कदम उठाए नहीं जाने से से आखिरकार सोमवार को कडी धूप में मनसे ने छात्रों समेत पालकमंत्री कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया. मनसे तहसील अध्यक्ष पुरुषोत्तम काले के नेतृत्व में किए आंदोलन दौरान उक्त मार्ग की मरम्मत के लिए निधि उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगे की गई. आगामी शैक्षणिक सत्र जून माह से शुरु हो रहा है. इसके पूर्व ही उक्त मार्ग की मरम्मत होना आवश्यक है. छात्रों, वाहन चालकों व ग्रामीणों को आवागमन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए कई बार आंदोलन, आमरण अनशन किया गया. किंतु संबंधित विभाग ने इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं देने से मनसे के नेतृत्व में आमची शाला पालकमंत्र्यांच्या दारी इस उपक्रम द्वारा ध्यानाकर्षण कराने अभिनव आंदोलन किया गया. इस समय मनसे तहसील अध्यक्ष पुरुषोत्तम काले, महिला सेना जिलाध्यक्ष शरयू पाजनकर, शीतिजा बारबुद्धे, मानसी आडवीकर, स्नेहल राठोड, ईश्वरी ढोके, सोनी मुंडाने, वेदांती जवंजाल, दिलीप गुलेरकर, विजय साखरे, अमोल ढेंगेकर, सतीश भानगे, विशाल वर्‍हेकर, उपजिलाध्यक्ष सचिन बावनेर, विक्की थेटे आदि उपस्थित थे.

Back to top button