अमरावती/दि.8– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अमरावती सीट के उम्मीदवार मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल पूरे दमखम के साथ विधानसभा के रण में उतरे है. राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण अमरावती की चुनावी लडाई पर सभी की नजरे लगी है. ऐसे में पप्पू पाटिल विधानसभा क्षेत्र में जोरदार प्रचार कर रहे हैं. उनका दावा है कि, वे प्रस्थापित दिग्गजो को चुनौती दे रहे हैं. पप्पू पाटिल ने अमरावती के समुचित विकास के लिए एक अवसर देने का नारा अमरावती के वोटर्स को दिया.
पप्पू पाटिल की पदयात्रा, कॉर्नर सभाएं, प्रत्येक घर को भेंट आदि माध्यम से जोरदार प्रचार चल रहा है. मातृशक्ति पप्पू पाटिल का उनके क्षेत्र में आगमन होते ही आरती उतारकर स्वागत कर रही है, आशीर्वाद दे रही है. प्रचार के पहले चरण में मनसे का चुनाव निशान इंजिन रफ्तार से चल रहा है.
समस्या आपकी उत्तर मनसे का, यह नारा देकर मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल अपने संबोधनो में अमरावती शहर की विविध समस्याओं को उपस्थित कर रहे है. उसी प्रकार भ्रष्टाचार बढने को भी प्रचार का मुद्दा बनाया है. अमरावती की समस्याओं को लेकर उनकी कडी भूमिका नजर आ रही है. वोटर्स पप्पू पाटिल जैसे व्यक्ति को विधायक के रुप में देखने की भावना व्यक्त करने का दावा किया जा रहा है.
* बनना है दिल की आवाज
पप्पू पाटिल ने कहा कि, अमरावती संत गाडगे बाबा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, डॉ. पंजाबराव देशमुख जैसे महापुरुषों की भूमि है. शैक्षणिक और सांस्कृतिक शहर की आज अवस्था बिकट हो जाने का आरोप कर पप्पू पाटिल ने बढते गंदगी के साम्राज्य, उद्योगों के अभाव, बेरोजगार, बढता भ्रष्टाचार, युवा पीढी को व्यसनाधीन करनेवाले व्यवसायिक पर आरोप किए और वे वोटर्स के दिल की आवाज बनने की तमन्ना रखते हैं, ऐसा भी कहा.