मनसे की शोभायात्रा रही आकर्षण का केंन्द्र
शिवजयंती पर शहर प्रमुख धिरज तायडे का आयोजन

अमरावती/दि.18-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा हर साल हर्षोल्लास के साथ छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती शोभायात्रा निकालकर मनाई जाती है. इस साल भी भव्य शोभायात्रा का अयोजन मनसे शहर प्रमुख धिरज तायडे के नेतृत्व में किया गया था. इस साल भी शोभायात्रा शहर में आकर्षण का केंन्द्र रही शोभायात्रा में आकर्षक झाकीयों और ढोल-ताशा पथकों ने शहर वासियों को मंत्रमुग्ध किया.
स्थानिय नेहरू मैदान से शोभायात्रा कि शुरवात की गई शोभायात्रा जवाहर गेट, होते हुए राजकमल चौक पर पहुंची यहॉ शोभायात्रा का स्वागत करने के पश्चात डिसीपी शिंदे, एसीपी जयदत्त भवर, कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके एड.प्रशांत देशपांडे के हस्ते महाआरती की गई. शोभायात्रा में छत्रपती शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, माँ जिजाउ की प्रतिमा रथ पर विराजमान थी.तथा डिजे पथक, विद्युत रोशनाई, आकर्षक आतिषबाजी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. शोभायात्रा में शहर अध्यक्ष धिरज तायडे, मनसे के वरिष्ठ नेता पंप्पु पाटिल,शहर संघटक बबलु आठवले, जिला संघटक प्रविण डांगे, जिला यातायात संघटक रावेल गिरी, स्वप्निल पांजानकर, मनसे कामगार सेना प्रमुख विक्की थेटे, उपजिला प्रमुख सचिन बावनेर, कपिल निर्गुण अश्विन सातव, पवन लेंडे, पंकज तायडे, वैभव धोटे, धिरज वानखेडे, तुषार तंतरपाले, सतिष गुप्ता, दत्ता अधाउ , नाविण्य गंधे, मंथन गवली, अनुराग गावंडे, ओम देशमुख, तेजस गावंडे, अभिजित खेडकर, ओम ठाकरे, अंकुश खोडे, आदि उपस्थित थे.