मो. साद काजी का सत्कार
विधायक सुलभा खोडके ने किया सम्मानित

अमरावती – दि.8 हाल ही में शिमला यहां आयोजित ऑल इंडिया मॉडलिंग स्पर्धा में मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल करने वाले मोहम्मद साद काजी का विधायक सुलभा खोडके के हस्ते सत्कार किया गया. जाकीर कालोनी निवासी सुविख्यात समाज सेवक आहद अली के बेटे मो. साद काजी ने मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है. जिसमें उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रवक्ता संजय खोडके ने भी साद काजी को सम्मानित कर उन्हें शुभकामना दी. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रा. सनाउल्लाह खान, साबिर पहलवान, बाबा ठेकेदार, सफदर भाई, अबरार साबिर, वहीद शाह, सादिक आयडिया, सै. साबिर, हबीब ठेकेदार, नईम भाई, निसार मंसूरी, डॉ. जुबेर अहमद, शफीउद्दीन नदीमउल्ला, फिरोज शाह, मो. जुबेर, फिरदौस गाजी, सना ठेकेदार, हारुफ भाई मंडपवाले, अबरार अहमद, नियाज भाई, फईम भाई, बबलू मंडप आदि उपस्थित थे.