अमरावती

मो. मोईन मो. इकबाल करेंगे अनशन कल

झांझनपुरा वासी नागरी सुविधाओं से है वंचित

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.२९ – अंजनगांव सुर्जी नगरपालिका के झांझनपुरा में रहनेवाले नागािरक अनेक सुविधा से वंचित है. अनेक निवेदन देकर भी उनकी समस्या हल नहीं हुई. जिसके कारण मो. मोईन मो. इकबाल ने अन्न त्याग आंदोलन की चेतावनी दी है. अंजनगांव सुर्जी शहर में प्रभाग क्रं.२ झांझनपुरा अनेक वर्षो से सुविधा से वंचित है. यहां पर कितने ही दिनों से नाले की सफाई नहीं हुई. स्ट्रीट लाईट रात में बंद तथा दिन में चालू रहती है. संगई विद्यालय से भालदारपुर तक के रास्ते पर बड़े-बड़े गढ्ढे पड़े है. इस रास्ते से रोज २ हजार विद्यार्थी आना जाना करते हैे. झांझनपुरा यह शहर मुख्य बस्ती में रहकर भी विकास से कोसो दूर है तथा इस शहर के अन्य भाग में भी बड़े प्रमाण में गढ्ढे हो गये है.जिसके कारण नागरिको का हाल बुरा हो रहा है. यदि विकास कार्य की शुरूआत नहीं हुई तो कल ३० सितंबर से अन्न त्याग आंदोलन करने की चेतावनी मो. मोइन मो. इकबाल ने दी है.

Back to top button