अमरावती

मो. नदीम ने की थी आत्महत्या, घर से मिला सुसाइड नोट

अमरावती/दि.20– विगत 17 नवंबर को स्थानीय छत्री तालाब से मो. नदीम अ. नईम नामक युवक का शव बरामद हुआ था जो वॉटर सप्लाय में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के तौर पर काम किया करता था. पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश करते हुए मो. नदीम के चपरासीपुरा में नंदनवन कॉलनी स्थित कमरे की तलाशी ली तो वहां से मो. नदीम द्बारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ जिससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि मो. नदीम ने खुद ही छत्री तालाब में कूदकर आत्महत्या की.

विगत 17 नवंबर को छत्री तालाब परिसर में अज्ञात व्यक्ति के तौर पर शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त वॉटर सप्लाय में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करनेवाले मो. नदीम के तौर पर हुई थी. मूलत: अमरावती से ही वास्ता रखनेवाले मो. नदीम का परिवार विगत कुछ समय से पुसद में रह रहा था. ऐसे में वॉटर सप्लाय में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करनेवाला मो. नदीम ने वृदांवन कॉलनी में किराय का कमरा लेकर रहा करता था. कुछ लोगों के मुताबिक मो. नदीम विगत 1-2 दिनों से छत्री तालाब परिसर के आसपास चक्कर काट रहा था और 17 नवंबर को छत्री तालाब से उसका शव बरामद हुआ. पश्चात मामले की जांच के दौरान उसके घर से उसका सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने लिखा था कि ‘अम्मी- अब्बू मुझे माफ कर दो, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है, इसके लिए किसी को दोष मत देना, मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहा हूं.’ इस सुसाईड नोट के मिलते ही यह स्पष्ट हो गया है कि मो. नदीम ने खुद होकर आत्महत्या की बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button