अमरावती

मो. सुलतान हज सेवक

सेवा करने जाएंगे सऊदी अरब

अमरावती/दि.8- पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अपराध शाखा में कार्यरत हाजी मो. सुलतान को राज्य शासन ने अमरावती, नागपुर और अकोला के हज यात्रियों हेतु हज सेवक मनोनीत किया है. हज यात्रियों की सेवार्थ मो. सुलतान सऊदी अरब जाएंगे. वहां इस क्षेत्र के तीर्थयात्रियों के लिए वे तत्पर रहेंगे. मो. सुलतान पवित्र हज यात्रा कर चुके हैं. उन्हें इस बारे में सभी मालूमात है. अपने मनोनयन से और हज तीर्थ यात्रियों की सेवा करने का अवसर मिलने से खुश मो. सुलतान ने नियुक्ति के लिए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी सागर पाटिल तथा विक्रम साली, निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, पूर्व डीवायएसपी शेख सुलतान, युसुफ भाई का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button