अमरावती

महावितरण अधिकारियों का मोबाईल बंद

शिकायत दर्ज कराने लोगोें को काटने पडते है चक्कर

नांदगावं पेठ/दि.18– महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने अधिकारियों व कर्मचारियोें को ग्राहकों की सुविधा हेतु दिये गये मोबाईल फोन को संबंधित अधिकारियों द्वारा या तो बंद रखा जाता है, या फिर इन मोबाईल नंबरों पर ग्राहकोें की ओर से आनेवाली कॉल को उठाया नहीं जाता. कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों नांदगांव पेठ स्थित विद्युत वितरण कार्यालय में घटित हो रहा है. जहां पर अपनी कोई शिकायत दर्ज कराने के लिए नांदगांव पेठ परिसर के ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले किसानों व नागरिकों को 2 से 3 किलोमीटर का चक्कर मारकर महावितरण कार्यालय में जाना पडता है. इसके बाद भी कई बार संबंधित कार्यालय में अधिकारी उपस्थित नहीं रहते. जिससे आम नागरिकों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. जिसके चलते क्षेत्र में महावितरण कार्यालय को लेकर जबर्दस्त रोष व संताप व्याप्त है. एवं लोगबाग अब महावितरण के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में है.

Related Articles

Back to top button