फेसबुक एड पर क्लिक करते ही मोबाइल डेटा हैक
कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोगों को धमकी भरे फोन, अश्लिल फोटो
अमरावती/ दि.25– फेसबुक पर आने वाली एड पर क्लिक करते ही मोबाइल डेटा हैक होकर उसमें शामिल कॉन्टैक्ट लिस्ट को धमकीभरे फोन व मैेसज तथा अश्लिल फोटो पोस्ट करने की चौकाने वाली बात उजागर हुई है. पार्वतीनगर नं.1 निवासी वृषभ कुमार नामक 25 वर्षीय संशोधक युवक के साथ यह घटना घटी. इस मामले में सायबर पुलिस ने 22 जुलाई की दोपहर वॉटस्एप के तीन अलग-अलग क्रमांक संचालित करने वाले सायबर हैकर के खिलाफ छेडखानी व सूचना तकनीकी ज्ञान की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पार्वती नगर निवासी वृषभ कुमार 12 जुलाई की दोपहर 3 बजे फेसबुक देख रहे थे. इस बीच उन्होंने फेसबुक की एक एड पर क्लिक किया. उन्हें एप इंस्टॉल करने की सूचना दी गई. वे एप इंस्टॉल कर रहे थे, इसके लिए अलग अलग अनुमति मांगी गई. जिसमें परमिशन अलाउ करते ही हैकर्स ने वृषभ कुमार के मोबाइल पर कब्जा कर लिया. उनके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट व अन्य डेटा हैक कर लिया. डेटा हैक करने के कारण तीन अलग अलग वाटस्एप क्रमांक से वृषभ कुमार व उनके परिचितों को धमकीभरे फोन कॉल्स वे मैसेज भेजे गए.
अश्लिल फोटो सेंड
सायबर क्रिमिनल ने वृषभ कुमार की एक महिला रिश्तेदार के आधार व पैन कार्ड का दुरुपयोग किया. इसके नीचे अश्लिल कॉमेंट्स और अश्लिल फोटो भी कुछ लोगों को भेजे, जिन्हें अश्लिल तस्वीर, धमकीभरे फोन कॉल्स व मैसेज पहुंचाये गए, उन्होंने वृषभ कुमार से पूछताछ की. तब यह सारी बात उजागर हुई. आखिर सायबर पुलिस थाने में पहुंचने के बाद पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक निरीक्षक रविंद्र सहारे ने वृषभ की बात सुनी और तत्काल संबंधित नंबर ब्लॉक किया.