* फे्रजरपुरा पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश
* पता पूछने के बहाने रोका था आरोपियों ने
अमरावती/ दि.14– रिफॉर्म क्लब से काम निपटाकर चॉट बाजार के सामने से पैदल घर व्यंकय्यापुरा जाते समय शिकायतकर्ता श्रीकृष्ण कोमरेकर और उसका मित्र विशाल महादेव दाभेराव हरिओम कॉलोनी मैदान के पास से गुजर रहे थे तब तीन व्यक्तियों ने उन्हें रोककर उनमें से एक ने वलगांव रोड, पठाण चौक कहा है, ऐसा हिंदी में पूछा. उनमें से एक ने अपने पास से चाकू निकालकर चाकू पीठ में अडा दिया और कहा कि, कितने रुपए है जल्दीन निकाल ऐसा कहते हुए उन दोनों दोस्तों से 9 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल लूटकर बगैर नंबर प्लेट की बजाज डिस्कवर वाहन से वे तीनों लूटेरे फरार हो गए. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
शिकायतकर्ता श्रीकृष्ण महादेवराव कोमरेकर (18, ओमशांति कॉलोनी, आसेगांव पुर्णा) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह उसके मित्र विशाल महादेव दाभेराव के साथ रिफॉर्म क्लब से काम निपटाकर घर लौट रहे थे. हरिओम कॉलोनी मैदान के पास हिंदी में बात कर रहे तीन आरोपियों ने उनसे पठाण चौक का पता पुछा. उसके बाद चाकू अडाकर जेब में रखे सभी रुपए देने की मांग की. इतना ही नहीं तो गालियां देकर धमकाते हुए दोनों भी दोस्तों के पास रखे 9 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल जोरजबर्दस्ती छिन लिये. इसके बाद काले रंग की लाल पट्टे वाली बगैर नंबर की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर भाग गए. वे तीनों 20 से 25 वर्ष के हिंदी बोलने वाले आरोपियों में एक दुबला-पतला शरीर पर काले रंग का फुलपैंट व टीशर्ट पहनी थी. दो आरोपियों ने फुल बाहे की शर्ट पहन रखा था. इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों लूटेरों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन लूटेरों की तलाश शुरु की है.