अंबा एक्सप्रेस में मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
अमरावती से मुंबई जाते समय अकोला की घटना
अमरावती/ दि.11– अमरावती से मुंंबई के लिए अंबा एक्सप्रेस से जाते समय अकोला रेलवे स्टेशन पर एक आरोपी ने महिला के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर फारार हो गया. पांच माह बाद पुलिस उस चोर को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. रिजवान शहा इरफान शहा (26, पुरपीडित कॉलोनी, अकोटफैल, अकोला) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है.
शिकायतकर्ता बिलकीस बी शेख (59, मुंबई) यह 4 नवंबर 2021 को अमरावती से दादर के लिए अंबा एक्सप्रेस से सफर कर रही थी. अकोला रेलवे स्टेशन पर रेलगाडी रुकी, इस समय किसी अज्ञात चोर ने महिला के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छिनकर भाग गया. महिला ने मुंबई, दादर में शिकायत दी. यह मामला अकोला का होने के कारण मामला अकोला ट्रान्सफर किया गया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात लूटेरे के खिलाफ दफा 392 के तहत अपराध दर्ज किया. इस दौरान पुलिस ने अपनी तकनीक के माध्यम से आरोपी को ट्रेस किया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी रिजवान शहा को गिरफ्तार किया. उसने दूसरे व्यक्ति को मोबाइल बेचा था वह मोबाइल भी बरामद किया. आरोपी वाशिम में छिपकर बैठा था. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक एम राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक अर्चना गाडवे, पुलिस उपनिरीक्ष दिलीप जाधव, कर्मचारी संजय वडगिरे, इरफान पठान की टीम ने की.