नांदगांव खंडेश्वर/दि.27– नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने चोरी की घटनाओं को उजागर करने के मकसद से पेट्रोलिंग के दौरान एक 19 वर्षीय युवक को नांदगांव के बस स्टैंड परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड लिया. इस आरोपी ने मोबाईल शॉपी में हुई चोरी की घटना की कबूली दी है. उससे चोरी का माल जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम यवतमाल जिले के आर्णी तहसील में आनेवाले कोठोला बेलाग्राम निवासी सूर्या बेबीचंद चव्हाण है. पुलिस ने इस आरोपी की तलाशी ली तब उसके जेब से एक मोबाईल बरामद हुआ. गहन पूछताछ करने पर उसने नांदगांव के मोबाईल शॉपी में चोरी करने की कबूली दी. उसके पास से मोबाईल, स्मार्ट वॉच, हेड फोन, चार्जर सहित कुल 18 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है. कार्रवाई के बाद आरोपी को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे, सागर हटवार, मुलचंद भांबूरकर, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन म्हसांगे, मंगेश मानमोठे के दल ने की.